राजस्थान की राजनीति से जुड़ी खबर, प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अधिकारियों के तबादलों को लेकर भजनलाल सरकार पर कसा तंज, एक्स पर पोस्ट कर कहा- हमारी सरकार के दौरान भाजपा ने प्रदेश की ब्यूरोक्रेसी पर लगाए थे तमाम आरोप, हमारी सरकार द्वारा विभिन्न पदों पर IAS, IPS, IFS, RAS, RPS की नियुक्तियों पर भाजपा के साथी करते थे अनर्गल टिप्पणियां, आज सरकार के करीब 8 महीने हो जाने के बाद भी सरकार चलाने वाले प्रमुख पदों पर हमारी सरकार के समय लगाए गए अधिकारी ही हैं काबिज, यह दिखाता है कि हमारी सरकार द्वारा की गईं नियुक्तियां पूरी तरह थीं उचित एवं भाजपा के आरोप पूरी तरह हुए हैं गलत साबित, तबादला सूची के इंतजार में अब अधिकारियों के बीच भी असमंजस की स्थिति हो गई है पैदा, जिसके कारण जनता के कार्य हो रहे हैं प्रभावित, सरकार को स्थिति स्पष्ट करनी चाहिए कि निकट भविष्य में कोई तबादला सूची नहीं आएगी, जिससे अधिकारी अनिश्चिचतता की स्थिति को छोड़कर कर सकें काम



























