छत्तीसगढ़ संकट पर राहुल के निवास पर फाइनल ‘महामंथन’, बघेल साथ लाए समर्थकों की बारात: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश और मंत्री टीएस सिंह देव में घमासान, मुख्यमंत्री पद के लिए फाइनल मीटिंग, राहुल गांधी अपने घर पर मुख्यमंत्री बघेल और पुनिया से कर रहे हैं बात, रायपुर से दिल्ली जाने वाले नेताओं का लगा तांता, मुख्यमंत्री बदलेंगे या बघेल बने रहेंगे इसे लेकर मानी जा रही फाइनल, प्रियंका गांधी भी रहीं इस बैठक में, इधर, छत्तीसगढ़ से दिल्ली जाने वाले कांग्रेस नेताओं का लगा तांता लगा, कांग्रेस के आधे से ज्यादा विधायक बस में दिल्ली में घूम रहे, 7 शहरों के मेयर और 6 जिलाध्यक्ष पहुंचे दिल्ली, दिल्ली के छत्तीसगढ़ भवन में नेताओं का जमावड़ा, राहुल गांधी से मुलाकात से पहले सीएम बघेल का बयान- ‘सरकार है सुरक्षित है. हमारे साथ हैं 70 विधायक, बघेल के समर्थक विधायकों ने प्रभारी के साथ किया लंच, भिलाई के कांग्रेस विधायक देवेन्द्र यादव गिर पड़े पीएल पुनिया के पैरों में, जमीन पर बैठकर ही उन्होंने रखी अपनी बात, दूसरी तरफ मुख्यमंत्री पद के दावेदार टीएस सिंहदेव हैं छत्तीसगढ़ सदन, बोले- ‘जब उन्हें राहुल या AICC के किसी पदाधिकारी का आएगा बुलावा तो वे जाएंगे’

मुख्यमंत्री पद के लिए फाइनल मीटिंग!
मुख्यमंत्री पद के लिए फाइनल मीटिंग!
Google search engine