किसान नेता ने शादी के कार्ड पर लिखवाया दो टूक, समारोह से दूर रहें BJP-JJP और RSS के लोग: दिल्ली की सीमाओं पर किसानों का आंदोलन है जारी, हरियाणा में RSS,भाजपा और जजपा के नेताओं का विरोध अभी भी है जारी, झज्जर के रहने वाले विश्व वीर जाट महासभा के अध्यक्ष और किसान नेता राजेश धनखड़ ने कुछ किया ऐसा जिसे देख सभी है चकित, धनखड़ के यहां एक दिसंबर को खुद के परिवार में होने वाली शादी के कार्ड पर BJP, JJP और RSS के लोगों से शादी से दूर रहने का छपवाया संदेश, इसी कार्ड को बुधवार को सर छोटू राम जयंती पर रेवाड़ी के बावल स्थित अंबेडकर पार्क में पहुंचे किसान नेता युद्धवीर सिंह ने मंच पर किया प्रदर्शित, भाजपा, जजपा व आरएसएस के विरोध में लोगों से एकजुट रहने का किया आह्वान, इस शादी के कार्ड में लिखवाया गया है दो टूक कि भाजपा, जेजेपी और आरएसएस के लोग कृप्या शादी से रहें दूर, ऐसा लिखवा कर किसान नेता ने अपनी नाराजगी सरकार, भाजपा, जजपा और आरएसएस के लोगों के खिलाफ की है प्रदर्शित, अब शादी का यह कार्ड सोशल मीडिया में हो रहा प्रदर्शित

किसान नेता ने शादी के कार्ड पर लिखवाया दो टूक
किसान नेता ने शादी के कार्ड पर लिखवाया दो टूक
Google search engine

Leave a Reply