भाजपा से निष्कासित विधायक ने सीएम गहलोत की तारीफ में गढ़े कसीदे, बताया ‘समाज का बरगद’: राजस्थान की सियासत से जुड़ी बड़ी खबर, राज्यसभा चुनाव के दौरान पार्टी व्हिप से अलग हटकर कांग्रेस प्रत्याशी को मतदान देने वाली भाजपा से निष्कासित शोभारानी कुशवाहा ने अब खुलकर किया सीएम गहलोत का समर्थन, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के गृहक्षेत्र जोधपुर में आयोजित माली समाज के कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंची विधायक शोभारानी कुशवाहा ने कहा- ‘एक बरगद का पेड़ जब बढ़ता है तो कई लोगों को छाया देता है, हमारे समाज के बरगद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत हैं, हम सबको अपने नेता से ​बिना कोई सवाल किए उनका करना चाहिए समर्थन, वे जिस जगह हैं वहां हर कोई नहीं पहुंच सकता, हमें उनके हर निर्णय के रहना चाहिए साथ रहना, मेरा सपोर्ट बिना किसी स्वार्थ के उनको रहा है और आगे भी रहेगा,’ गौरतलब है कि शोभारानी कुशवाहा को राज्यसभा चुनाव में क्रॉस वोटिंग के चलते भाजपा ने कर दिया था निष्कासित, निष्कासन के बाद ये पहला मौका है जब शोभारानी ने खुलकर सीएम गहलोत का किया है समर्थन

'सीएम गहलोत हैं समाज के बरगद'
'सीएम गहलोत हैं समाज के बरगद'

Leave a Reply