जब से की शराबबंदी की बात, भाई ने क्यों कर दिया अनबोला, मीडिया के जरिए क्यों करने लगे बात?- भारती: मध्यप्रदेश भाजपा में बढ़ती खींचतान, पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने ट्वीट कर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह को उनके उज्जैन में दिए गए बयान का दिया जवाब, इस जवाब में झलका भारती का दर्द भी, उमा भारती ने लिखा- ‘मेरे बड़े भाई शिवराज सिंह चौहान से 1984 से मार्च 2022 तक सम्मान एवं स्नेह के रहे संबंध, शिवराज जी ऑफिस जाते समय, मेरे हिमालय प्रवास के समय या मेरे किसी भजन का स्मरण आने पर या तो मुझसे मिलते थे या करते थे फोन, मैंने शिवराज जी से 2 साल हर मुलाकात में शराबबंदी पर की है बात, अब बात बाहर आ गई है तो भाई ने क्यों कर दिया है अनबोला? मीडिया के जरिए से क्यों करने लगे हैं बात? एक दिन पहले उज्जैन गौरव दिवस में मुख्यमंत्री ने उमा का नाम लिए बगैर कहा था- अगर दुकान बंद होने से शराब बंद हो जाती, तो हम एक दिन नहीं लगाते’

'भाई ने क्यों कर दिया अनबोला?'
'भाई ने क्यों कर दिया अनबोला?'
Google search engine