शिक्षक भर्ती घोटाले में ED ने किया ममता के मंत्री पार्थ चटर्जी को गिरफ्तार, दो दिनों से जारी है छापेमारी: पश्चिम बंगाल की सियासत से जुड़ी बड़ी खबर, 2016 में शुरू हुई शिक्षक भर्ती प्रक्रिया में हुए कथित घोटाले को लेकर प्रवर्तन निदेशालय ने ममता के करीबी मंत्री पार्थ चटर्जी के आवास पर मारा छापा, छापे में मिले 20 करोड़ से अधिक केस के बाद ईडी ने ममता बनर्जी के मंत्री पार्थ चटर्जी को किया गिरफ्तार, शिक्षक भर्ती मामले को लेकर छापेमारी और पूछताछ के बाद चटर्जी को किया गया है गिरफ्तार, शुक्रवार 22 जुलाई को ईडी ने पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी के मंत्रियों पर छापेमारी की थी शुरू, जिसके बाद ये छापेमारी अब तक जारी है, पार्थ चटर्जी की करीबी अर्पिता मुखर्जी के घर से ईडी ने 20 करोड़ रुपये से ज्यादा किए थे बरामद, इसके बाद ईडी ने अर्पिता को भी ले लिया है हिरासत में, बताया जा रहा है कि पिछले कई घंटों से ममता बनर्जी के मंत्री पार्थ चटर्जी से पूछताछ चल रही थी, इस दौरान ईडी ने उनसे कई सवाल पूछे, जिनका जवाब मंत्री नहीं दे पाए, जिसके बाद अब उनकी हो चुकी है गिरफ्तारी, फिलहाल पुलिस उन्हें ले गई है मेडिकल के लिए
RELATED ARTICLES