कांग्रेस सरकार की अनियमितताओं के चलते प्रदेश में बिजली है महंगी और कटौती जैसी समस्याएं- मैडम राजे: पूर्व मुख्यंमत्री और भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वसुंधरा राजे का गहलोत सरकार पर हमला, पूर्व सीएम मैडम राजे का ट्वीट- ‘वर्तमान में कांग्रेस सरकार की अनियमितताओं के चलते भले ही राजस्थान महंगी व बिजली कटौती जैसी समस्याओं से रहा हो जूझ, लेकिन हमारी भाजपा सरकार ने राज्य को बिजली क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाते हुए 5 वर्षों में ही विद्युत उत्पादन में 7 हजार मेगावाट से ज्यादा की बढ़ोतरी की थी’, मैडम राजे ने अपने ट्वीट के साथ एक फोटो भी किया है शेयर, इस फोटो में लिखा है, ‘हमने बिजली के क्षेत्र में बनाया था आत्मनिर्भर राजस्थान’, प्रदेश में बिजली संकट के चलते राज्य सरकार को ऊंचे दामों पर खरीदनी पड़ रही है बिजली, राजस्थान के बिजली घरों में कोयला खत्म होने की वजह से बने हैं हालात