गहलोत सरकार की संवेदनहीनता के चलते द्रव्यवती रिवर फ्रंट प्रोजेक्ट हुआ अव्यवस्था का शिकार- मैडम राजे: पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने गहलोत सरकार पर साधा निशाना, द्रव्यवती रिवर फ्रंट प्रोजेक्ट की अनदेखी को लेकर साधा निशाना, ट्वीट कर कहा- द्रव्यवती रिवर फ्रंट प्रोजेक्ट ना सिर्फ हमारी बीजेपी सरकार का एक ड्रीम प्रोजेक्ट था, बल्कि जयपुर के लाखों लोगों की उम्मीदें भी थी, जिसके लिए हमने एक संकल्प लिया तथा, 1400 करोड़ रु की लागत से एक गंदे नाले को सुंदर एवं स्वच्छ नदी के रूप में परिवर्तित करने की दिशा में हम बढ़े आगे, इसका कार्य पूरा होते ही करीब 47 किमी लम्बे द्रव्यवती रिवर फ्रंट के रूप में एक नये, खूबसूरत एवं स्वच्छ जयपुर की छवि निखर कर आई थी हम सबके सामने, लेकिन राज्य सरकार की संवेदनहीनता व लापरवाही के चलते द्रव्यवती रिवर फ्रंट प्रोजेक्ट भी अब हो गया है अव्यवस्था का शिकार, मेरा राज्य सरकार से आग्रह है कि द्रव्यवती रिवर फ्रंट प्रोजेक्ट को राजनीतिक चश्मे से देखने की बजाय देखें जनहित के नजरिए से, ताकि यह प्रोजेक्ट पर्यटन स्थल के रूप में देश और दुनिया में बन सके एक उदाहरण, तथा जयपुर की सुंदरता में लगा सके चार चांद

img 20210923 wa0127
img 20210923 wa0127

Leave a Reply