RAS परीक्षा की तिथि आगे नहीं बढ़ाने के सीएम गहलोत के फैसले पर डॉ किरोड़ी मीणा ने दी ये बड़ी सलाह: RAS मुख्य परीक्षा की तारीख को आगे बढाने की मांग को लेकर आंदोलन कर रहे अभ्यर्थियों को बड़ा झटका, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने परीक्षा की तिथि आगे बढ़ाने से किया इनकार, सीएम गहलोत ने कहा- ‘मुख्य परीक्षा स्थगित करने की मांग नहीं है न्यायोचित, परीक्षा नहीं की जाएगी स्थगित, सभी भर्तियां तय समय पर हों ऐसी राज्य सरकार की मंशा, RPSC के कैलेंडर की तहत होगी परीक्षाएं’, ऐसे में शुरू से RAS परीक्षा अभ्यर्थियों के साथ खड़े राज्यसभा सांसद किरोड़ी लाल मीणा सीएम गहलोत से एक बार फिर की अपील, कहा- अशोक गहलोत जी, जब खेल शुरू हो जाता है तो नियम नहीं बदले जाते फिर आपने क्यों प्रदेश के नौजवानों का भविष्य अंधकार में ले जाने की ठान रखी है? RAS मैन्स परीक्षा का सिलेबस बदला गया प्री के परिणाम के बाद, जो नहीं है न्यायोचित, आप इसमें राजनीति ना करके युवाओं के हित में लें फैसला,’ सिलेबस बदलने के चलते परीक्षा की तिथि आगे बढ़ाने की मांग को लेकर जयपुर में राजस्थान विश्वविद्यालय के गेट पर जारी है अभ्यर्थियों का आमरण अनशन

img 20220221 wa0312
img 20220221 wa0312
Google search engine

Leave a Reply