नाबालिग दलित पीड़िता को न्याय दिलाने की मांग पर मंत्री भूपेश के आवास पर धरने पर बैठे डॉ किरोड़ी मीणा: राज्यसभा किरोड़ी लाल मीणा पहुंचे महिला एवं बाल विकास मंत्री ममता भूपेश के आवास पर, एक दुष्कर्म पीड़िता के परिजनों के साथ मंत्री ममता भूपेश के आवास पर पहुंचे सांसद मीणा, सांसद मीणा ने मंत्री ममता भूपेश के आवास पर पहुंचकर कहा- ‘जब तक दलित बच्ची के परिजनों को नहीं मिलेगा न्याय, मैं यही पर बैठा रहूंगा धरने पर, इस पीड़िता को न्याय मिलना चाहिए जो कि इस सिस्टम का हुई है शिकार,’ सांसद मीणा जब पहुंचे मंत्री भूपेश के आवास पर तब ममता भूपेश उस समय थी सचिवालय में मौजूद, सूचना मिलते ही अपने आवास पर लौटीं ममता भूपेश और सांसद किरोड़ी मीणा को सम्मान सहित बैठाया अपने आवास के भीतर, इस दौरान सांसद मीणा ने वहीं मंगवा लिया था अपना लंच, इन पर मंत्री भूपेश ने भी सांसद मीणा के साथ ही लिया लंच, मंत्री ममता भूपेश ने कहा- मैं पार्टी पॉलिटिक्स से परे हटकर डॉक्टर साहब का करती हूं सम्मान, डॉ किरोड़ी मीणा ने इस दौरान मंत्री ममता भूपेश को दी घटनाक्रम की पूरी जानकारी