डॉ किरोडी लाल मीणा ने मुख्यमंत्री गहलोत से की राजस्थान ड्रग एंड फार्मास्यूटिकल लिमिटेड कंपनी को फिर से शुरू करने की मांग, ट्वीट कर कहा- कोरोना एवं अन्य खतरनाक बीमारियों की दवा “ओसल्टामीवीर” जो की राजस्थान ड्रग एंड फार्मास्यूटिकल लिमिटेड जयपुर में बनाई जाती थी, अभी यह कंपनी बंद है, इससे पहले इस कंपनी में स्वाइन फ्लू की भी दवा बनाई गई थी, मेरा मुख्यमंत्री जी से निवेदन है कि इस कंपनी को दोबारा चालू करने की अनुमति प्रदान करें, जिससे इस वायरस की दवाई बनाई जा सके, ताकि देश में सभी जगह यह दवा पहुंच सके, अभी कोरोना के गम्भीर मरीजों को चिकित्सकों के द्वारा ओसल्टामीवीर ही दी जा रही है

6 3782659 835x547 M
6 3782659 835x547 M
Google search engine