डोटासरा बता रहे थे रीटोत्सव, वो छात्रों के साथ था चीटोत्सव, नेताओं के कपड़े फाड़ेंगे युवा- किरोड़ी: REET धांधली को लेकर राज्यसभा सांसद किरोड़ी लाल मीणा की महत्वपूर्ण प्रेसवार्ता, किरोड़ी लाल मीणा ने कहा- REET परीक्षा का जब परिणाम आया तब डोटासरा थे शिक्षा मंत्री, डोटासरा इस परीक्षा को कह रहे थे रीटोत्सव, परिणाम आया जब वो वहां थे मौजूद यह समझ से है परे, यह परीक्षा लाखों छात्रों के साथ था चीटोत्सव, सभी कर रहे हैं रीट परीक्षा को रद्द करने की मांग, अगर पेपर रिजेक्ट हो तो लाखों छात्र दलालों के कई नेताओं के फाड़ेंगे कपड़े, इसलिए सरकार इसे नहीं कर रही है रद्द, रीट परीक्षा के लिए प्रत्येक छात्र ने 90 हजार रुपये किए हैं खर्च, सरकार को सभी रीट परीक्षा में बैठे छात्रों को देने चाहिए 90-90 हज़ार रुपये, क्योकि पेपर लीक के लिए सरकार है जिम्मेदार, मंत्री सुभाष गर्ग और देवाराम सैनी ने योजना बद्ध तरीके से किया पेपर लीक, पेपर लीक गैंग ने करोड़ों रुपये के किए वारे-न्यारे, सरस्वती प्रिंटिंग प्रेस पर पेपर छपवाने के लिए सरकार के एक मंत्री ने बनवाया था दबाव, मंत्री सुभाष गर्ग के भरतपुर में 3 स्कूल है जहां परीक्षा के सेंटर बनाये गए, करीब 800 करोड़ का इस परीक्षा के लिए हुआ लेन देन, करीब 1,23,090 अभ्यर्थियों के अंक 140 से ऊपर हैं आये, जो बड़े लेन देन को करता है साबित, मंत्री सुभाष गर्ग का कार्यकाल हमेशा रहा है संदिग्ध’ किरोड़ी लाल मीणा ने की मामले की जांच सीबीआई से करवाने की मांग, किरोड़ी बोले- मंत्री सुभाष गर्ग, डोटासरा, सीएम के ओएसडी देवाराम सैनी से पूछताछ नहीं कर पाएगी SOG, इसलिए सीबीआई को सौंपा जाए मामला’

नेताओं के कपड़े फाड़ेंगे युवा- किरोड़ी
नेताओं के कपड़े फाड़ेंगे युवा- किरोड़ी

Leave a Reply