NEET परीक्षा में गड़बड़ी को लेकर आज कांग्रेस ने किया देशव्यापी प्रदर्शन, इसी के तहत जयपुर में भी प्रदेश कांग्रेस कमेटी की तरफ से किया गया प्रदर्शन, इस दौरान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने साधा भाजपा पर निशाना, कहा- REET पर हंगामा कराने वाले NEET पर चुप क्यों?, राजस्थान में कांग्रेस सरकार के समय भाजपा ने बनाया था माहौल, पेपरलीक मामले में भाजपा ने बनाया माहौल, लेकिन आज NEET मामले पर चुप्पी क्यों?, परीक्षा पर चर्चा करने वाले आज क्यों है चुप?, बिहार के डिप्टी CM कह रहे है कि पेपर हुआ है लीक, फिर क्या मजबूरी है कि परीक्षा नहीं की जा रही रद्द?, सुप्रीम कोर्ट के इशारे के बावजूद नहीं समझ रही केंद्र सरकार, केन्द्र की बनाई गई एजेंसी करवा रही परीक्षा, NET में इनको पैसे नहीं मिले इसलिए कर दी रद्द, NEET में पैसों से घरभर लिए इसलिए नहीं कर रहे रद्द, अब देश का बच्चा बच्चा जनता है कि NEET में हुआ है घोटाला, NEET का पेपर लीक हुआ, अगर एक भी व्यक्ति गलत तरीके से डॉक्टर बनता है तो वह ना जाने कितने लोगों का जीवन कर देगा खराब, डोटासरा ने राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा पर निशाना साधते हुए कहा- राजस्थान में पर्ची की सरकार भी है घोटाला, जब तक सरकार में इस तरह से बैठाए जायेंगे पपेट, तब तक ऐसे ही घोटाले चलते रहेंगे, मुख्यमंत्री रोजाना अमित शाह से पूछते हैं कि आज यहां चला जाऊं, आज वहां चला जाऊं?