डोटासरा ने सोनिया गांधी से की शिष्टाचार मुलाकात, अब माकन से मिलकर करेंगे संगठन विस्तार पर मंथन: सत्ता के बाद अब संगठन विस्तार पर फोकस, पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा ने की कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात, सोनिया के आवास पर मुलाकात के बाद बोले डोटासरा- ‘वर्तमान राजनीतिक मुद्दों पर हुई चर्चा, देश में महंगाई के मुद्दे पर मोदी सरकार रही नाकाम, सोनिया जी को जन जागरण अभियान का दिया फीडबैक, अभियान को आगे बढ़ाने को लेकर बनी रणनीति, मोदी सरकार पर और कैसे बनाया जाए दबाव इस पर हुआ मंथन, राजस्थान में सत्ता और संगठन में कैसे बने समन्वय, राजस्थान में 2023 में फिर से कांग्रेस की बने सरकार इस पर भी हुआ मंथन, 2024 में देश में बनानी है UPA की सरकार, सोनिया जी का मार्गदर्शन देगा कांग्रेस कार्यकर्ताओं को ताकत, मोदी सरकार के खिलाफ लोगों में आक्रोश और गहलोत सरकार की गुड गवर्नेंस की वजह से जीते उपचुनाव’, जिलाध्यक्षों की नियुक्ति को लेकर बोले डोटासरा- ‘प्रभारी माकन जी से आज ही जिलाध्यक्षों की नियुक्तों को लेकर बातचीत, शाम को इस पर विस्तार से करेंगे बात, मेरा मानना है कि जल्द ही हो जाएगी जिलाध्यक्षों की घोषणा’, प्रदेश कांग्रेस में खींचतान के सवाल पर भाजपा पर भड़के डोटासरा- प्रदेश कांग्रेस में नहीं है खींचतान, बल्कि राजस्थान में कलह तो है भाजपा में, वसुंधरा राजे निकाल रही हैं कोई यात्रा, पूनियां, कटारिया जी उन्हें लगे हैं रोकने में, 25 के 25 सांसद राजस्थान के लिए नहीं कर पाए हैं कुछ भी, जनता में आक्रोश है, भाजपा कुछ भी कहे कांग्रेस है एकजुट, अब 2023 में बनाएंगे कांग्रेस की सरकार’

डोटासरा ने सोनिया गांधी से की शिष्टाचार मुलाकात
डोटासरा ने सोनिया गांधी से की शिष्टाचार मुलाकात

Leave a Reply