मध्यप्रदेश का सियासी अपडेट: शपथग्रहण के 6 दिन बाद भी नहीं हुआ मंत्रियों के विभागों का बंटवारा, इस पर कांग्रेस ने कसा शिवराज सरकार पर तंज, कहा- ‘पर्ची डालकर कर लें विभागों का बंटवारा,’ अब आया सीएम शिवराज सिंह का ताजा बयान, कहा- ‘सारे विभाग होते हैं मुख्यमंत्री में निहित, इसलिए मैं ही हूं सारे विभागों का मंत्री, सरकार चल रही है सुचारू रूप से, कहीं कोई नहीं है दिक्कत,’ इस बीच शिवराज सिंह ने दिया बड़ा इशारा, गुरुवार यानी कल हो सकता है मंत्रियों के विभागों का बंटवारा, कहा- ‘गुरुवार को है केबिनेट की बैठक, उसके बाद हो जाएगा सारा काम,’ दरअसल प्रदेश में होने वाले उपचुनाव के मध्यनजर बीजेपी नहीं लेना चाहती कोई ‘रिस्क’, सिंधिया समर्थक मंत्रियों और बीजेपी के अपने मंत्रियों की नाराजगी की ‘रिस्क’ इसलिए मंत्रियों के विभागों को लेकर माथापच्ची है जारी, इधर बीजेपी में मची इस मारामारी या माथापच्ची पर कांग्रेस ले रही मज़े, कांग्रेस ने दिया बीजेपी के मंत्रियों को सुझाव भी, कहा- सरकार आटा-बाटा कर ले या पर्ची डालकर कर ले मंत्रियो के विभागों का बंटवारा

Shivraj Singh 1587523110 1593506964 618x347
Shivraj Singh 1587523110 1593506964 618x347
Google search engine