धीरज गुर्जर और रामनिवास गावडिया ने सचिन पायलट को बताया युवा हृदय सम्राट, दोनों नेताओं ने दी जन्मदिवस की बधाई, यूपी के सह प्रभारी धीरज गुर्जर और परवतसर विधायक रामनिवास गावडिया ने राजस्थान कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष सचिन पायलट को दी जन्मदिन की हार्दिक बधाई, गावडिया ने कहा— देश के आमजन के हित में पंक्ति के अंतिम छोर पर खडें व्यक्ति के सर्वांगीण विकास के लिए हरदम तत्पर प्रेरणास्रोत प्रतिभा के धनी युवा ह्रदय सम्राट जन जन के प्रिय सचिन पायलट को जन्मदिन की हार्दिक शुभकमनाएं

Sachin Pilot Birthday Special (2)
Sachin Pilot Birthday Special (2)
Google search engine