परिसीमन आयोग का जम्मू में 6, कश्मीर घाटी में 1 विधानसभा सीट बढ़ाने का प्रस्ताव तो POK में 24 सीटें रिजर्व: जम्मू और कश्मीर के लिए बने परिसीमन पैनल ने जम्मू में 6 और कश्मीर घाटी में 1 और विधानसभा सीट बढ़ाने का दिया है प्रस्ताव, इस प्रस्ताव के बाद जम्मू में 43 और कश्मीर में हो जाएंगी 47 सीटें, इन सीटों में से ST के लिए 9 सीटें और SC के लिए 7 सीटें हैं प्रस्तावित, साथ ही POK के लिए 24 सीटें होगी रिजर्व, एसोसिएट मेंबर्स ने 31 दिसंबर, 2021 तक इस पर मांगे हैं सुझाव, जम्मू कश्मीर से धारा 370 हटाने के बाद से दो केन्द्र शासित प्रदेशों में किया गया था विभक्त साथ ही परिसीमन करवाया गया था शुरू, परिसीमन होने के बाद ही जम्मू कश्मीर में खुलेंगे विधानसभा चुनाव के रास्ते, पॉलिटॉक्स ने पहले ही दे दिए थे संकेत की बढ़ाई जा सकती हैं 7 सीटें
RELATED ARTICLES