Politalks.News/Uttarpradesh. उत्तरप्रदेश विधानसभा चुनाव (UttarPradesh Assembly Election) से पहले भाजपा (BJP) नेताओं का मथुरा ‘अलाप’ अब तेज हो चला है. सबसे पहले सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi adityanath) ने मथुरा (Mathura) में कारसेवा करने इशारों में जिक्र किया था और कहा था कि, ‘अबकी जो कारसेवा होगी उसमे पुष्प वर्षा होगी’. तो वहीं उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या (Keshv Prashad Maurya) ने भी मथुरा का राग गा कर ये साफ़ कर दिया कि आगामी चुनाव में मथुरा का कृष्णा मंदिर सबसे बड़ा मुद्दा बनने वाला है. अब उन्नाव से बीजेपी सांसद एवं दिग्गज नेता साक्षी महाराज (Sakshi Maharaj) ने भी मथुरा में मंदिर निर्माण का अलाप अपने ही तरीके से छेड़ा है. साक्षी महाराज ने कहा कि, ‘श्री कृष्णा की तरह अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) भी यदुवंशी हैं तो वो जाएं मथुरा और कर दे एलान कि मथुरा का काम हम करेंगे. उन्हें रोक कौन रहा है.’
उन्नाव से बीजेपी सांसद साक्षी महाराज ने मोदी सरकार द्वारा लिए गए ऐतिहासिक फैसलों को लेकर विपक्षी दलों पर जमकर निशाना साधा. साक्षी महाराज ने आगे कहा कि, ‘आज सारा विपक्ष मिलकर एकजुट होकर बीजेपी के खिलाफ चुनाव लड़कर देख ले उन्हें हार का मुंह देखना पड़ेगा, ‘क्योंकि मोदी है तो मुमकिन है.’ साक्षी महाराज ने आगे कहा कि, ‘आज बीजेपी ही नहीं पूरा देश ये कहता है कि मोदी है तो मुमकिन है. क्योंकि पहले फारूख अब्दुल्ला साहब कहा करते थे कि 10 बार भी मोदी प्रधानमंत्री बनें धारा 370 को छू नहीं सकते. लेकिन आप देखिये एक पत्ता भी नहीं हिला और धारा 370, 35A हटा दिया गया’.
यह भी पढ़े: फोन टेपिंग के आरोप पर योगी का पलटवार- चोर की दाढ़ी में तिनका, शिवराज का तंज- बौखलाए अखिलेश
साक्षी महाराज ने आगे कहा कि, ‘ओवैसी पहले कहा करते थे कि अयोध्या में राम मंदिर के नाम पर एक ईंट भी नहीं रखी जा सकती. लेकिन आज देखो कुछ भी नहीं हुआ और विश्व का सबसे भव्य और दिव्य मंदिर अयोध्या में बनना प्रारम्भ भी हो गया और जल्दी ही इसका निर्माण भी पूरा हो जाएगा’. साक्षी महाराज ने काशी विश्वनाथ कॉरिडोर का जिक्र करते हुए कहा कि, ‘देखिये काशी की तो चर्चा भी नही हुई और बाबा विश्वनाथ का कॉरिडोर बनकर तैयार हो गया. हमारे आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सानिध्य में जो कुछ हो रहा है उससे मैं इतना गदगद हूं कि मेरा राजनीति में आना सफल हो गया.’
साक्षी महाराज ने अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि, ‘राम, कृष्ण, विश्वनाथ हिंदुत्व की आत्मा हैं और ये हमारी आस्था का विषय हैं. कुछ लोग कहते है कि काशी का नाम लेने से मथुरा का नाम लेने से वोट पकते हैं तो मैं ये कहना चाहता हूँ कि अखिलेश यादव मथुरा चले जाएं और कहें कि मथुरा में मंदिर निर्माण हम करवाएंगे. अगर उन्हें लगता हैं कि ऐसा करने से वोट मिलेंगे तो वो सारे वोट ले लें और हमको धक्का मार दें. अरे भाई उन्हें रोक कौन रहा है. अखिलेश यादव तो खुद भगवान श्री कृष्णा की तरह यदुवंशी हैं तो जाएं और घोषणा करे दें कि हमने अयोध्या, काशी का काम कर लिया है. मथुरा हमारा है और हम करेंगे और सारे वोट ले जायेंगे.’
विपक्षी दलों पर निशाना साधते हुए साक्षी महाराज ने कहा कि, ‘भारतीय जनता पार्टी वोट की राजनीति नहीं करती बल्कि राष्ट्र के लिए राजनीति करती है. हमारा एक ही नारा है ‘सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास’ और हमारी पार्टी के इसी के आधार पर चलती है.’ अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए साक्षी महाराज ने कहा कि, ‘अखिलेश यादव कहते हैं कि बीजेपी हताशा में हैं लेकिन मैं ये कहना चाहता हूँ कि अखिलेश यादव तो खुद हताशा में है. गठबंधन पर गठबंधन करते जा रहे हैं. बुआ और बबुआ का साथ करके देख लिया. पप्पू के साथ चुनाव लड़कर देख लिया. अब सब इकठ्ठे होकर लड़कर देख लो. सारा का सारा विपक्ष मिलकर भी लोकसभा में विपक्ष का नेता नहीं दे पाया, पूरे देश ने इनको नकार दिया है.’
हाल ही में सपा नेताओं के घर पर पड़े आयकर विभाग के छापों को लेकर साक्षी महाराज ने कहा कि, ‘काम सही होना चाहिए. ये टाइमिंग क्या होता है इस बारे में ये विश्लेषण करने की आवश्यकता नहीं है. जब जागो तभी सवेरा. जब किसी के बारे में पता चलेगा तभी तो छापा डाला जाएगा.’ इस दौरान जब साक्षी महाराज से मोहन भागवत द्वारा दिए गए बयान कि सरकार पर हमारा कोई नियंत्रण नहीं है के बारे में सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि, ‘मैं उनका हृदय से धन्यवाद करता हूं. सरकार भारत के संविधान से चलती है.’ संघ के विचार से सरकार चलने पर उन्होंने कहा कि ‘अगर विचार अच्छा होगा तो संघ का होगा तो भी ले लेंगे और आपका होगा तो भी ले लेंगे.’