राजस्थान: दिल्ली-मुम्बई एक्सप्रेस हाईवे भूमि अवाप्ति मामला, सांसद किरोडी लाल मीणा के साथ किसानों ने शुरू किया दौसा के धनावड गांव में ‘पेड़ चिपको आन्दोलन’, सांसद मीणा ने कहा- किसानों को उनकी संपत्तियों का नहीं दिया जा रहा पैसा, हाईवे निकलने से काटे जा रहे हैं पेड, तोडी जा रही है पक्की संपत्तियां जिससे किसानों की आत्मा है दुखी, इसलिए यह है ‘चिपको और पेड से लिपटो आंदोलन’, पेड कटने से पहले दिया जाए किसानों को पैसा और जितने पेड कटे उससे दुगने पेड लगाए जाने की सरकार से की मांग, किसानों को पैसा नहीं मिलने तक बैठे रहने और हाईवे निर्माण का काम नहीं करने देने की दी चेतावनी
RELATED ARTICLES