दीपक प्रकाश की जीवनी (Deepak Prakash Biography in Hindi)
Deepak Prakash Latest News – दीपक प्रकाश बिहार सरकार में पंचायती राज मंत्री हैं. बिहार में एनडीए की भारी बहुमत से जीत के बाद जब राज्य में दसवीं बार नीतीश कुमार मुख्यमंत्री बने तब उनके सहयोग के लिए दो उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा ने भी शपथ ली. साथ ही, उसी मंच पर छब्बीस मंत्रियों को भी शपथ ग्रहण कराया गया. उन्ही मंत्रियों में एक मंत्री दीपक प्रकाश भी है पर मंत्री पद ग्रहण करने के बाद उनकी आलोचना भी हुई क्योकि वर्तमान में वे किसी भी सदन के सदस्य नहीं है. उन्होंने बिहार विधानसभा का चुनाव भी नहीं लड़ा था. अब जब वे राज्य में मंत्री पद हासिल कर चुके है तब उन्हें छह महीने के भीतर किसी भी सदन की सदस्यता ग्रहण करना आवश्यक है. इस लेख में हम आपको दीपक प्रकाश की जीवनी (Deepak Prakash Biography in Hindi) के बारें में जानकारी देने वाले है.
दीपक प्रकाश का जन्म और परिवार (Deepak Prakash Birth & Family)
उनके पिता का नाम उपेंद्र कुशवाहा और माता का नाम स्नेहलता कुशवाहा है. उनके पिता राज्यसभा सदस्य है जबकि वे राष्ट्रीय लोक मोर्चा पार्टी प्रमुख है. इसके अलावे वे केंद्रीय मानव संसाधन विकास राज्य मंत्री भी रह चुके है.
दीपक प्रकाश की माता स्नेहलता कुशवाहा भी सक्रिय राजनीति में है और इस समय वो सासाराम विधानसभा क्षेत्र से राष्ट्रीय लोक मोर्चा के विधायक है.
दीपक प्रकाश की शादी साक्षी मिश्रा से हुई है. साक्षी मिश्रा उत्तर प्रदेश के पूर्व अधिकारी एसएन मिश्रा की बेटी है. दीपक प्रकाश हिन्दू है और जाति से कोइरी (कुशवाहा) है.
दीपक प्रकाश की शिक्षा (Deepak Prakash Education)
दीपक प्रकाश ने वर्ष 2011 में एमआईटी, मणिपाल से कंप्यूटर साइंस में बैचलर ऑफ टेक्नोलॉजी की डिग्री हासिल की है.
दीपक प्रकाश का प्रारंभिक जीवन (Deepak Prakash early life)
राजनीति में आने से पहले दीपक प्रकाश ने आईटी फिल्ड में अपना करियर बनाया. वे चार वर्षो तक मल्टीनेशनल कंपनी में एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर के तौर पर जॉब भी कर चुके है.
दीपक प्रकाश का राजनीतिक करियर (Deepak Prakash Political Career)
दीपक प्रकाश ने राष्ट्रीय लोक मोर्चा के सदस्य के रूप में राजनीति में प्रवेश किया. 2025 के बिहार विधानसभा चुनाव में वे सक्रिय रहे पर उन्होंने चुनाव नहीं लड़ा. जबकि दीपक के पिता उपेंद्र कुशवाहा आरएलएम (राष्ट्रीय लोक मोर्चा) प्रमुख है. इस चुनाव में आरएलएम एनडीए का हिस्सा था. चुनाव पूर्व सीट विभाजन में आरएलएम को छह सीटों पर चुनाव लड़ने को दिया गया, पार्टी ने छह सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे जिसमें पार्टी के चार उम्मीदवार जीतकर विधायक बने. उन चार विधायक में एक विधायक दीपक प्रकाश की माँ स्नेहलता कुशवाहा भी थी. चुनाव में एनडीए की बंपर जीत के बाद आरएलएम को नीतीश कुमार सरकार के कैबिनेट में शामिल होने के लिए एक मंत्री पद मिला. इसी के बाद आरएलएम ने अपने जीते हुए किसी विधायक को मंत्री पद के लिए आगे नहीं किया बल्कि पार्टी प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा ने अपने बेटे दीपक प्रकाश को इसके लिए नामित कर दिया.
शुरुआत में, अमित शाह सहित कई भाजपा नेताओं ने इसका विरोध किया पर शपथ ग्रहण से मात्र कुछ समय पहले दीपक के नाम पर सहमति बन गई और उन्होंने एक युवा मंत्री के तौर पर नीतीश कुमार सरकार में मंत्री पद हासिल किया. चूँकि वे अभी किसी सदन के सदस्य नहीं है इसलिए नियम के अनुसार उन्हें छह महीने के भीतर किसी भी सदन यानि विधानसभा या विधान परिषद का सदस्य बनना अनिवार्य है. इस समय उनके पिता उपेंद्र कुशवाहा सांसद (राज्यसभा सदस्य) है जबकि उनकी माता बिहार में विधायक है और अब उनके बेटे राज्य में मंत्री बन चुके है. वर्तमान में, दीपक प्रकाश बिहार सरकार में ‘पंचायती राज मंत्री’ हैं.
कुशवाहा के बेटे का अचानक से मंत्री बनाया जाना विवाद का कारण बना
बिना कोई चुनाव लड़े मंत्री पद पर उनकी नियुक्ति से जनता और मीडिया में विवाद पैदा हो गया. राजनीतिक भाई-भतीजावाद पर सवाल उठाए गए. विवाद का कारण केवल इतना ही नहीं है कि उन्होंने बिना चुनाव लड़े ही मंत्री पद कैसे हासिल की बल्कि इसका एक कारण यह भी है कि दीपक ने इससे पहले कभी कोई चुनाव नहीं लड़ा है और बिना किसी पूर्व विधायी अनुभव के उन्हें अचानक से बिहार सरकार में मंत्री बना दिया गया. इस तरह से यह मामला सीधे तौर पर भाई-भतीजावाद, वंशवाद से जुड़ा है, जहाँ चुनकर आये विधायकों में से किसी को मंत्री नहीं बनाया गया बल्कि उसके बदले ऐसे युवा को मंत्री बना दिया गया जिसने न चुनाव लड़ा है और न ही उसके पास कोई पद अनुभव ही है. उनके पास केवल इतनी योग्यता है कि वे उपेंद्र कुशवाहा के बेटे है.
लेकिन बिहार में केवल दीपक ही अकेले ऐसे नहीं है जिन्होंने पिता के नाम व पहुंच के बल पर नीतीश सरकार में मंत्री पद हासिल किया है बल्कि हम पार्टी के नेता जीतन राम मांझी के बेटे संतोष सुमन भी इन्ही में से एक है, जिन्हे बिहार में मंत्री पद दिया गया है.
इस लेख में हमने आपको दीपक प्रकाश की जीवनी (Deepak Prakash Biography in Hindi) के बारे में जानकारी दी है. अगर आपका कोई सुझाव है तो हमें कमेंट करके जरूर बताएं.



























