दौसा से सांसद मुरारीलाल मीणा ने एससी-एसटी आरक्षण को लेकर आए सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर दिया बड़ा बयान, सुप्रीम कोर्ट के सात जजों की बेंच ने गत गुरुवार को एससी-एसटी आरक्षण को लेकर सुनाया था बड़ा फैसला, कोर्ट ने कहा था अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति में सब कैटेगरी को दिया जा सकता है आरक्षण, आरक्षण को लेकर शीर्ष अदालत के फैसले पर कई लोगों ने जताई थी आपत्ति, अब राजस्थान के दौसा से सांसद मुराली लाल मीणा ने कहा- आरक्षण के बंटवारे वाले फैसले से मैं नहीं हूं सहमत, पूरे समाज को उठाना पड़ेगा इसका नुकसान, मेरी यह व्यक्तिगत मान्यता है कि सुप्रीम कोर्ट ने जो आरक्षण के बंटवारे का लिया है फैसला, यह नहीं है सही, इसमें सरकार ने कहीं ना कहीं सही रूप से आरक्षण की पैरवी नहीं की, जिसका नुकसान उठाना पड़ेगा पूरे समाज को, एसटी को आरक्षण उसकी जाति की वजह से नहीं, बल्कि उसके सामाजिक परिवेश और उसकी संस्कृति से मिला, आरक्षण के लिए एसटी और एससी दोनों के पैरामीटर हैं अलग-अलग, एसटी का आरक्षण सामाजिक पैरामीटर भिन्न-भिन्न होने के चलते हुआ मिला, ऐसा लगता है जैसे एसटी-एससी के आरक्षण को खत्म करके ईडब्ल्यूएस और ओबीसी को आरक्षण देने की हो इच्छा, आज देश में आरक्षित वर्ग की संख्या है 25 प्रतिशत के आसपास और सरकारी नौकरियों में मात्र 15 प्रतिशत के आसपास ही भरे हुए हैं पद, मुझे खुशी है कि राष्ट्रपति भी इस बात की है पक्षधर जो बात मैंने 8 दिन पहले बताई थी कि जैसे सिविल सेवा की होती हैं परीक्षाएं, वैसे न्यायिक सेवा में भी लागू होना चाहिए परीक्षाएं