‘लड़की हूं लड़ सकती हूं’ नारे वाली कांग्रेस पार्टी की सरकार में बेटियां खुद न्याय के लिए लड़ने को मजबूर- राठौड़: उदयपुर में आदिवासी महिला से रेप की कोशिश, ASI और कांस्टेबल ने विवाहिता को रात भर रखा थाने में, दुष्कर्म के लिए पीड़िता के फाड़े कपड़े की छेड़खानी, वारदात के बाद उपनेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ के निशाने पर गहलोत सरकार, राजेन्द्र राठौड़ का बयान- ‘उदयपुर में महिला को चौकी में रखकर दुष्कर्म का प्रयास व ज्यादती की घटना अशोक गहलोत सरकार के ध्येय ‘आपका विश्वास-हमारा प्रयास’ की खोल रही है पोल, महिलाओं में इस सरकार के प्रति कैसा विश्वास है, यह घटना है उसकी बानगी, लगता है सरकार का प्रयास महिलाओं की आबरू लूटने पर रहना है खामोश, गहलोत सरकार के कुशासन में पुलिस तंत्र है ‘रक्षक’ की बजाय ‘भक्षक’ की भूमिका में, खाकी के दागदार होने का यह नहीं है पहला मामला, ‘लड़की हूँ लड़ सकती हूँ’ का नारा देने वाली कांग्रेस पार्टी की सरकार है राजस्थान में और यहां बेटियां-महिलाएं खुद न्याय के लिए सरकार से लड़ने को है मजबूर’ उदयपुर जिले के पानरवा थाना की डैया चौकी में आदिवासी महिला से दुष्कर्म का हुआ है प्रयास, आरोपी पुलिसकर्मियों ने पीड़िता और उसके माता-पिता को जबरन घर से उठाया और रात भर रखा गया चौकी में, थाने में ही कांस्टेबल ने विवाहिता से की रेप की कोशिश