CM गहलोत को मंगवानी चाहिए बयान देने वाले नेता से माफी- जातिगत टिप्पणी से नाराज बेनीवाल ने की मांग: हनुमानगढ़ नगर परिषद सभापति गणेश राज बंसल की ओर से बार संघ चुनाव प्रत्याशी को मैसेज भेजकर जातिगत टिप्पणी करने का गर्माया मामला, RLP संयोजक और नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल का बयान- ‘मुख्यमंत्री अशोक गहलोत एक तरफ संवेदनशीलता की करते हैं बात, दूसरी तरफ उनके दल से हनुमानगढ़ नगर परिषद के सभापति द्वारा जाट समाज के सम्बन्ध में दिया गया वक्तव्य जनता के सामने आने के बाद भी समाज में व्याप्त आक्रोश को नजर अंदाज करना कांग्रेस की संकीर्ण मानसिकता को है दर्शाता, मामले में खुद सीएम गहलोत को हस्तक्षेप करके जाट समाज के सम्बन्ध में ऐसी बयानबाजी करने वाले नेता से मंगवानी चाहिए सार्वजनिक माफी, विगत दिनों में उदयपुर संभाग के एक कांग्रेसी नेता द्वारा भी जाट समाज के सम्बन्ध में की गई थी अनर्गल बयानबाजी, इस प्रकार की बयानबाजी किसी भी रूप में नही है स्वीकार,’ मामले को लेकर DGP और हनुमानगढ़ जिले के कलक्टर, एसपी से सांसद बेनीवाल ने दूरभाष पर की वार्ता, बेनीवाल ने कहा- समाज की मंशा के अनुरूप नहीं हुई कार्रवाई तो मैं जाऊंगा हनुमानगढ़’, सभापति कि टिप्पणी के विरोध में जाट समाज की ओर से जंक्शन थाने का किया गया था घेराव भी