जीएसटी नियमों में हुए संशोधन और ई कॉमर्स कम्पनी अमेजन पर तुरन्त बेन की मांग पर देशव्यापी बंद आज: जीएसटी के नियमों में हाल ही में हुए संशोधनों और ई कॉमर्स कम्पनी अमेजन पर तुरंत प्रतिबन्ध लगाने की मांग को लेकर कैट का भारत व्यापार बंद आज, GST के खिलाफ आज कॉन्फेडरेशन ऑफ आल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) ने किया है भारत बंद का आह्वान, ऑल इंडिया ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन (AITWA) ने भी किया है बंद का समर्थन, हालांकि AITWA का विरोध प्रदर्शन ईंधन की बढ़ती हुई कीमतों और ई-वे बिल को लेकर है, AITWA के राष्ट्रीय अध्यक्ष महेंद्र आर्य ने बताया- सभी ट्रांसपोर्ट कंपनियों से सुबह 6 बजे से लेकर शाम 8 बजे तक अपने वाहनों की सेवा बंद रखने के लिए कहा गया है, इस दौरान सभी ट्रांसपोर्ट गोदाम अपने यहां लगाएंगे प्रोटेस्ट बैनर

5e1d5b2b24fe1234cf0ae7b2
5e1d5b2b24fe1234cf0ae7b2
Google search engine

Leave a Reply