एयरपोर्ट से सीधे मोतीडूंगरी गणेश मंदिर पहुंचे प्रियंका गांधी के पति रॉबर्ट वाड्रा, आज रुकेंगे जयपुर में: सुबह करीब 7.20 बजे स्पाइस जेट की फ्लाइट से जयपुर एयरपोर्ट पहुंचे रॉबर्ट वाड्रा, एयरपोर्ट से सीधे प्रसिद्ध मोती डूंगरी गणेश मंदिर दर्शन करने पहुंचे रॉबर्ट वाड्रा, पूजा अर्चना के दौरान वाड्रा ने प्रथम पूज्यभगवान  गणेश के दरबार में रखीं अपनी मनोकामनाएं, मंदिर महंत कैलाश शर्मा ने 21 मौदक के प्रसाद के साथ ही दुपट्टा पहनाकर रॉबर्ट वाड्रा का किया स्वागत किया, इस दौरान मोती डूंगरी गणेश की तस्वीर भी महंत ने भेंट की वाड्रा को, आज जयपुर में रुकने का कार्यक्रम है रॉबर्ट वाड्रा का, प्रियंका गांधी के पति वाड्रा के दौरे को देखते हुये पुलिस प्रशासन पूरी तरह से है अलर्ट मोड पर

Robert Vadra 2 Update Final
Robert Vadra 2 Update Final
Google search engine

Leave a Reply