बंगाल में कोरोना संकट, EC की आज सर्वदलीय बैठक, क्या रैलियों पर लगेगी रोक : कोरोना संक्रमण के तेजी से बढ़ते मामलों के बीच चुनाव आयोग ने बंगाल में आज बुलाई सर्वदलीय बैठक, बैठक में राज्य के बाकी 3 चरणों के लिए चुनाव प्रचार से संबंधित मुद्दों पर की जाएगी चर्चा, आयोग सभी दलों से कोरोना गाइडलाइन के पालन को लेकर जारी कर सकता है सख्त दिशा निर्देश, देश के अन्य राज्यों की तरह कोरोना वायरस के मामले पश्चिम बंगाल में भी बढ़ा रहे हैं तेजी से. कोरोना संकट के बीच बंगाल में हो रहे चुनाव प्रचार में हो रही है बड़ी-बड़ी चुनावी रैलियां चुनाव प्रचार के दौरान भारी संख्या में जुट रही भीड़ और कोरोना गाइडलाइंस का हो रहा घोर उल्लंघन, मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने चुनाव आयोग से की अपील, बंगाल के बाकी बचे चार चरणों के चुनाव कराए जाएं एक साथ, चुनाव आयोग ने साफ मना कर दिया है कि बाकी बचे चरणों के चुनाव को एक साथ नहीं कराया जा सकता है, इसके पीछे है एक बड़ी वजह, नामांकन वापस लेने की आखिरी तिथि और मतदान की तारीख के बीच कम से कम 14 दिन का होना चाहिए अंतर, अंतिम चरण के चुनाव के लिए नामांकन वापस लेने की अंतिम तिथि थी 12 अप्रैल, इसलिए उसका मतदान 26 अप्रैल से पहले नहीं हो सकता

election commission
Corona crisis in Bengal
Google search engine