12 दिसंबर को दिल्ली में होगी कांग्रेस की हल्ला बोल रैली, महंगाई पर घेरेंगे मोदी सरकार को- डोटासरा: पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस, बोले- ‘केंद्र सरकार के खिलाफ कांग्रेस का हल्ला बोल, महंगाई से देश की जनता त्रस्त, महंगाई खत्म करने में मोदी सरकार रही विफल, 12 दिसंबर को दिल्ली में होगी बड़ी रैली, केंद्र सरकार को महंगाई समेत विभिन्न मामलों को लेकर घेरा जाएगा, राजस्थान से करीब 35-40 हजार कार्यकर्ता जाएंगे दिल्ली, रैली की तैयारियों को लेकर जल्द ही कार्यकर्ताओं को दी जाएगी जिम्मेदारी’, बीजेपी पर निशाना साधते हुए बोले डोटासरा- ‘भाजपा के 25-25 सांसद नहीं बोल पाते हैं पीएम मोदी के सामने, उज्जवला योजना की बात भी करते भाजपा वाले, मंच से उतार देगी जनता’, बढ़ती महंगाई के खिलाफ कांग्रेस ने चला रखा है जन जागरण अभियान

12 दिसंबर को दिल्ली में कांग्रेस की हल्ला बोल रैली
12 दिसंबर को दिल्ली में कांग्रेस की हल्ला बोल रैली

Leave a Reply