हिमाचल प्रदेश उपचुनाव में कांग्रेस का बीजेपी को तगड़ा झटका, सत्ताधारी पार्टी भाजपा का सूपड़ा साफ: देश की 3 लोकसभा और 13 राज्यों की 29 विधानसभा सीटों के लिए मतगणना जारी, हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस का शानदार प्रदर्शन, कांग्रेस ने सत्ताधारी पार्टी बीजेपी का किया सूपड़ा साफ, लोकसभा की एक और विधानसभा की तीन सीटों पर की जीत दर्ज, मंडी लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी प्रतिभा सिंह ने बीजेपी के उम्मीदवार कौशल ठाकुर को दी मात, तो वहीं फतेहपुर, अर्की और जुब्बल कोटाखाई से क्रमशः भवानी सिंह पठानिया, संजय, रोहित ठाकुर ने की जीत दर्ज, इन सभी सीटों पर 30 अक्टूबर को हुए थे मतदान, इन सभी सीटों पर कांग्रेस और बीजेपी के बीच मानी जा रही थी सीधी टक्कर, लेकिन कांग्रेस की एकतरफा जीत ने बढ़ाई बीजेपी आलकमान और प्रदेश भाजपा की मुश्किलें, अगले साल अंत में हिमाचल प्रदेश में होने हैं विधानसभा चुनाव, चुनाव से पहले कांग्रेस के इस प्रदर्शन ने कार्यकर्ताओं में भरा जोश