NEET परीक्षा गड़बड़ी को लेकर कांग्रेस करेगी देशव्यापी प्रदर्शन, डोटासरा ने साधा भाजपा पर निशाना

dtujt
dtujt

NEET परीक्षा गड़बड़ी मामले को लेकर कांग्रेस करेगी देशव्यापी धरना प्रदर्शन, 21 जून को कांग्रेस करेगी धरना प्रदर्शन, राजस्थान प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने NEET परीक्षा गड़बड़ी मामले को लेकर भाजपा पर साधा जोरदार निशाना, एक्स पर पोस्ट कर कहा- REET पर चिल्लाने वाले क्या NEET की चीट पर दो शब्द बोलेंगे? क्या अब बच्चों के भविष्य के साथ नहीं हो रहा खिलवाड़? यही है BJP का दोहरा चरित्र, शर्म करो, नीट-यूजी 2024 में हुई अनियमितता, पेपर लीक तथा भ्रष्टाचार को लेकर 21 जून, 2024 को प्रात: 10 बजे पूरे प्रदेश में ज़िला मुख्यालयों पर राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा विरोध-प्रदर्शन का किया जायेगा आयोजन

Google search engine