अब मणिपुर में लगा कांग्रेस को झटका, प्रदेशाध्यक्ष ने दिया इस्तीफा, 8 विधायक हो सकते हैं बीजेपी में शामिल: पंजाब के सियासी संग्राम से पूरी तरह उभरी भी नहीं कि अब मणिपुर में लगा कांग्रेस को बड़ा झटका, विधानसभा चुनाव से कुछ महीनों पहले ही मणिपुर कांग्रेस में शुरू हुआ सियासी घमासान, मणिपुर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविंदास कॉन्थोजम ने दिया पार्टी से इस्तीफा, बताया का रहा है आज यानि मंगलवार को 8 कांग्रेस विधायक हो सकते हैं बीजेपी में शामिल, कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष कॉन्थोजम विष्णुपुर सीट से रह चुके हैं 6 बार विधायक, कॉन्थोजम को दिसंबर 2020 में बनाया गया था मणिपुर इकाई का प्रमुख, ऐसे में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को करना पड़ेगा अपनों की चुनौती का सामना