कांग्रेस की बागी रमा देवी पार्टी से निष्कासित, BJP ने दी सदस्यता बनाया जिला प्रमुख उम्मीदवार: जयपुर जिला प्रमुख की दौड़ होती जा रही रोचक, कांग्रेस ने बागी रमा देवी को पार्टी से किया निष्कासित, रमा देवी को 6 साल के लिए पार्टी से निकाला गया, जयपुर के वार्ड-17 से प्रत्याशी थी रमा देवी, पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा ने जारी किए आदेश इधर भाजपा ने किया कांग्रेस बगावत में खेला, रमा देवी को भाजपा ने दी सदस्यता, रमा देवी कांग्रेस से बगावत कर दाखिल कर चुकी हैं नामांकन, चाकसू विधायक वेद प्रकाश सोलंकी के गुट की बताई जा रही हैं रमा देवी, भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनियां उपनेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़, किसान मोर्चा के हरिराम की मौजूदगी में रमादेवी भाजपा में हुईं शामिल, अब रमा देवी हैं भाजपा जिला प्रमुख की उम्मीदवार, पॉलिटॉक्स ने पहले ही दे दिए थे इस बात के संकेत, अब जयपुर जिला प्रमुख के लिए सरोज देवी बागड़ा और रमा देवी में होगा मुकाबला

जयपुर में कांग्रेस की बगावत पर भाजपा का 'खेला'
जयपुर में कांग्रेस की बगावत पर भाजपा का 'खेला'

Leave a Reply