दुश्मन को गले लगाने वाले को कांग्रेस ने बनाया प्रधान, लेकिन पार्टी ने उनका सपना कर दिया चकनाचूर- ईरानी: पंजाब विधानसभा चुनाव का घमासान हुआ तेज, सभी राजनीतिक दलों के जुबानी हमले हुए तेज, पंजाब चुनाव में बुधवार को लुधियाना पहुंचीं केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने साधा कांग्रेस पर निशाना तो सिद्धू को मुख्यमंत्री फेस ना बनाये जाने पर ली चुटकी, केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा- ‘कांग्रेस ने पंजाब में लॉटरी सिस्टम से चरणजीत सिंह चन्नी को बनाया मुख्यमंत्री चेहरा, भाजपा और कांग्रेस में है यही फर्क, कांग्रेस में एक विशेष खानदान चुनता है नेता लेकिन भाजपा में जनता चुनती है कि हमारा नेता कौन होगा, कांग्रेस के लिए परिवार ही है एक पार्टी, कांग्रेस के नेता भारत के टुकड़े करने का नारा देने वालों का समर्थन करते हैं, यही नहीं, राष्ट्रीय एकता और कानून को खतरे में डालने वालों को गांधी खानदान देता है विशेष सम्मान, कांग्रेस ने दुश्मन फौज को गले लगाने वाले को पंजाब में बनाया पार्टी का प्रधान, भगवान की लीला देखिए कि उन्हीं नेताओं ने सिद्धू के सीएम चेहरा बनने का सपना कर दिया चकनाचूर’

दुश्मन को गले लगाने वाले को कांग्रेस ने बनाया प्रधान
दुश्मन को गले लगाने वाले को कांग्रेस ने बनाया प्रधान
Google search engine