रेल से लाए जाने वाले प्रवासियों के किराए पर झूंठ बोल रही है कांग्रेस: सतीश पूनियां निशान साधते हुए कहा- रेलवे ने पहले ही दिन कह दिया था कि स्पेशल ट्रेन में यात्रा करने की अनुमति उन्हें होगी जिनकी सूची राज्य सरकार देगी, यात्रा खर्च में रेलवे 85 प्रतिशत की रियायत देगा 15 प्रतिशत राज्य सरकारें वहन करेंगी, सब कुछ स्पष्ट है तो फिर सोनिया-राहुल, दान दाताओं के सहयोग से कांग्रेस द्वारा किसका खर्च उठाने की बात कह रहें है, इस तरह अनर्गल बयान देने के बजाय ज़्यादा अच्छा हो सोनिया गांधी राज्य की कांग्रेस सरकार को कहें की वो अपने हिस्से का 15 प्रतिशत भुगतान करे