कांग्रेस प्रभारी रंधावा पहुंचे जयपुर, अगले तीन दिन विधायकों व अन्य नेताओं के साथ मंथन कर टटोलेंगे नब्ज

img 20221228 012803
img 20221228 012803

विधायकों की नब्ज टटोलने राजस्थान के कांग्रेस प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा बीती रात को पहुंचे जयपुर, एयरपोर्ट पर रंधावा का कांग्रेसी कार्यकर्ताओं के साथ प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने किया स्वागत, आगामी तीन दिन यानी 28, 29 और 30 दिसंबर की दोपहर तक जयपुर ही रहेंगे रंधावा, आज होने वाले राजस्थान कांग्रेस के अधिवेशन के तुरंत बाद कांग्रेसियों की नब्ज टटोलने का काम शुरू कर करेंगे रंधावा, इसके तहत सबसे पहले दोपहर ढाई बजे से पूर्व राजस्थान कांग्रेस अध्यक्षों, नेता प्रतिपक्षों, पूर्व सांसदों, पूर्व विधायकों और साल 2018 में विधानसभा चुनाव हारने वाले प्रत्याशियों और 2019 में लोकसभा चुनाव हारने वाले सांसद प्रत्याशियों से चर्चा करेंगे रंधावा, जिसमें सबसे महत्वपूर्ण बैठक कांग्रेस विधायकों के साथ होगी रंधावा की, अस्पताल रोड स्थित कांग्रेस के नए मुख्यालय में आज यानी 28 दिसंबर को या 29 दिसंबर को होगी यह बैठक, रंधावा की विधायकों के साथ बैठक को राजस्थान कांग्रेस की राजनीति के लिए माना जा रहा है महत्वपूर्ण, क्योंकि 25 सितंबर को कांग्रेस आलाकमान की विधायक दल की बैठक नहीं होने और गहलोत समर्थक विधायकों के इस्तीफे देने के बाद यह पहला मौका होगा जब कांग्रेस आलाकमान का कोई नेता विधायकों से अलग से करेगा चर्चा, विधायकों के साथ इस अनौपचारिक बैठक के जरिए रंधावा कांग्रेस विधायकों का टटोलेंगे मन की विधायक क्या चाहते हैं, वहीं आज है कांग्रेस का स्थापना दिवस, ऐसे में अभी सुबह 9 बजे प्रदेश कांग्रेस के संसार चंद्र रोड स्थित मुख्यालय पर होगा झंडारोहण कार्यक्रम, जिसमें प्रदेश प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा, प्रदेश अध्यक्ष गोविंद डोटासरा और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत समेत कांग्रेस के नेता कार्यकर्ता रहेंगे मौजूद, इसके बाद करीब 11:30 बजे जयपुर के बिरला ऑडिटोरियम में कांग्रेस का प्रदेश स्तरीय अधिवेशन होगा, जिसमें संगठन की ओर से राजनीतिक प्रस्ताव और बजट में शामिल की जाने वाली सरकार की जनहित की योजनाओं को लेकर पास किया जाएगा प्रस्ताव

Leave a Reply