कांग्रेस को नहीं किसी प्रशांत किशोर की आवश्यकता, पार्टी के पास हैं और भी अधिक सक्षम लोग- PK: चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने गुरूवार को बिहार में जन सुराज को लेकर अपने प्लान का किया खुलासा, गांधी जयंती के दिन से 3 हजार किलोमीटर की पैदल यात्रा का किया एलान, वहीं पत्रकार वार्ता से पहले कांग्रेस से जुड़े सवालों का खुलकर दिया जवाब, कहा- ‘कांग्रेस को यह तय करने की जरूरत है कि वे आगे कैसे काम करना चाहती है, मुझे नहीं, कांग्रेस को किसी प्रशांत किशोर की नहीं है आवश्यकता, पार्टी के पास हैं और भी अधिक सक्षम लोग, वे जानते हैं कि उन्हें क्या करना है, वहीं कांग्रेस ने पार्टी की वर्तमान स्थिति के आकलन पर दिखाई पूरी गंभीरता और किया समितियों का गठन, मैं शीर्ष नेतृत्व से कई बार मिला, मैंने जो सोचा और जो मैंने उन्हें बताया, वे उससे पूरी तरह थे सहमत, वे मुझे एक पावर्ड एक्शन ग्रुप के सदस्य के रूप में चाहते थे लेकिन एक कार्यकारी आदेश द्वारा गठित समूह के पास दीर्घकालिक परिवर्तन लाने की नहीं थी शक्ति’

'कांग्रेस को नहीं किसी प्रशांत किशोर की आवश्यकता'
'कांग्रेस को नहीं किसी प्रशांत किशोर की आवश्यकता'
Google search engine