सीएम गहलोत का मोदी सरकार पर निशाना, ‘जनता जानना चाहती है की बढ़ती महंगाई की ये आग कब बुझेगी?’: देश भर लगातार बढ़ती महंगाई और पेट्रोल डीजल के दामों में हो रही वृद्धि ने कर दिया है आम आदमी को बेहाल, इसी को लेकर राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने साधा मोदी सरकार पर निशाना, ट्वीट कर कहा- ‘केन्द्र सरकार की गलत नीतियों के कारण पेट्रोल-डीजल की कीमतों में लगी हुई है आग, जिससे बढ़ रही है महंगाई, जनता जानना चाहती है कि ये महंगाई की आग कब बुझेगी? कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट के बावजूद पेट्रोल-डीजल की कीमतें बढ़ने को मोदी सरकार किसी भी तरह नहीं ठहरा पाएगी न्यायसंगत

'जनता जानना चाहती है की बढ़ती महंगाई की ये आग कब बुझेगी?'
'जनता जानना चाहती है की बढ़ती महंगाई की ये आग कब बुझेगी?'
Google search engine