यूपी चुनाव से पहले डिप्टी सीएम मौर्या का बड़ा बयान, कारसेवकों के नाम पर बनाई जायेगी सड़क: उत्तरप्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले सूबे के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या ने दिया बड़ा बयान, एक कार्यक्रम के दौरान मौर्या ने किया एलान, चाहे वह 30 अक्टूबर 1990 हो या 2 नवंबर 90 हो जो बलिदानी रामभक्त हैं उनके घर तक बनवाएंगे कारसेवक सड़क, वहीं सड़क पर बलिदानी राम भक्तों का लिखा जाएगा नाम और लगाईं जायेगी तस्वीर, कारसेवक 1990 में आए थे अयोध्या, उस दौर में रामलला के दर्शन करने जा रहे कारसेवकों पर तत्कालीन सपा सरकार ने निहत्थे राम भक्तों पर चलवाई थी गोलियां, जिसमें कई कारसेवकों ने दिया अपना बलिदान

यूपी चुनाव से पहले डिप्टी सीएम मौर्या का बड़ा बयान
यूपी चुनाव से पहले डिप्टी सीएम मौर्या का बड़ा बयान
Google search engine