फोन टैपिंग मामले में सीएम गहलोत के OSD लोकेश शर्मा आज दिल्ली क्राइम ब्रांच के सामने होंगे पेश!: बहुचर्चित फोन टैपिंग मामले में आज दिल्ली क्राइम ब्रांच में पेश होंगे सीएम गहलोत के ओएसडी लोकेश शर्मा, दो दिन पहले क्राइम ब्रांच ने नोटिस जारी कर 12 नवंबर को सुबह 11 बजे पेश होने के दिए थे निर्देश, इससे पहले भी क्राइम ब्रांच ने दो बार 24 जुलाई और 22 अक्टूबर को लोकेश शर्मा को नोटिस भेजकर पेश होने को कहा था, 24 जुलाई को लोकेश ने व्यक्तिगत कारणों के चलते नहीं आने की कही थी बात, वहीं 22 अक्टूबर को क्राइम ब्रांच के सवालों का सामना करने के लिए दिल्ली पहुंच गए थे शर्मा, लेकिन अचानक पारिवारिक कारणों के चलते उन्हें दिल्ली से वापस लौटना पड़ा था जयपुर, सूत्रों की मानें तो दिल्ली क्राइम ब्रांच ने लोकेश शर्मा से पूछताछ के लिए 10 से ज्यादा सवालों की सूची की है तैयार, प्रदेश में सियासी संकट के दौरान फोन टैपिंग मामले में केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने दर्ज करवाई थी एफआईआर, निजता का उल्लंघन मामला मानते हुए शेखावत ने दिल्ली क्राइम ब्रांच में मुख्यमंत्री के ओएसडी लोकेश शर्मा के खिलाफ दर्ज करवाई थी FIR, वहीं अपने खिलाफ एफआईआर को लोकेश शर्मा ने दिल्ली हाईकोर्ट में दी थी चुनौती, जिस पर दिल्ली हाईकोर्ट ने दिल्ली पुलिस की कार्रवाई पर रोक लगाते हुए केवल पूछताछ की दी है इजाजत

img 20211112 085803
img 20211112 085803
Google search engine