सीएम गहलोत का हैल्थ बुलेटिन जारी, एंजियोप्लास्टी सफल, CCU में आम मरीजों के साथ भर्ती हैं सीएम: सीएम गहलोत का मेडिकल बुलेटिन जारी, SMS प्राचार्य सुधीर भंडारी ने जारी किया मेडिकल बुलेटिन, भंडारी ने कहा- ‘एंजियोप्लास्टी रही सफल, अब पूरी तरह नॉर्मल हैं सीएम गहलोत, सीएम गहलोत ने सभी की शुभकामनाओं को लेकर दिया है धन्यवाद’, भंडारी ने बताया- ‘सीएम गहलोत ने पहले ही कर दिया था साफ, कि वो एसएमएस अस्पताल में ही करवाएंगे इलाज, सीएम को एसएमएस अस्पताल की व्यवस्थाओं पर ही है भरोसा, सीएम गहलोत का RGHS स्कीम के तहत किया जा रहा है इलाज, सीएम गहलोत ने कॉमन मैन की तरह पहले करवाया रजिस्ट्रेशन, फिर शुरू किया गया उनका इलाज, CCU में भी सीएम गहलोत अन्य पैशेंट के साथ हैं भर्ती, भंडारी ने केस हिस्ट्री बताते हुए कहा-‘सीएम गहलोत को एक दो दिन से था हाथ और गर्दन में दर्द, उनकी ईसीजी आ रही थी नॉर्मल, डॉक्टर्स की सलाह मानते हुए सीएम साहब ने करवाई CT-NGO, जांच के बाद पाया गया उनके हार्ट की एक आर्टरी में 90 फीसदी ब्लॉकेज, जो कि एंजियोप्लास्टी से कर दिया गया है ठीक’, डॉक्टर भंडारी ने बताया- ‘सीएम गहलोत को 24 घंटे रखा जाएगा निगरानी में, 2 से 3 दिन अस्पताल में ऑबजर्वेशन में रखना चाहते हैं डॉक्टर, ताकि स्ट्रैस से रखा जा सके दूर’, भंडारी ने बताया- ‘एसएमएस अस्पताल में VIP मूवमेंट से आमजन को ना हो परेशानी, इसके लिए प्रिंसिपल रूम में रखवाया गया है एक रजिस्टर, जिसमें उनसे मिलने वाले लोग दर्ज कर सकते हैं अपने शुभकामना संदेश, हर एक घंटे में ये रजिस्टर पहुंचाया जाएगा सीएम के पास’, सीएम से मिलने वालों का अस्पताल में लगा है तांता
RELATED ARTICLES