CM गहलोत की सौगात- टूरिज्म सेक्टर को कमर्शियल रेट की जगह इंडस्ट्रियल रेट पर बिजली देने के आदेश जारी: बजट घोषणा में किए गए वादे को पूरा करते हुए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने टूरिज्म सेक्टर को दी बड़ी सौगात, ट्वीटर पर इसकी जानकारी देते हुए सीएम गहलोत ने लिखा- इस बजट में मैंने टूरिज्म सेक्टर को इंडस्ट्री का दर्जा देने की की थी घोषणा, इस घोषणा की अनुपालना में राज्य सरकार द्वारा टूरिज्म सेक्टर को बिजली कमर्शियल रेट की जगह इंडस्ट्रियल रेट पर देने के आदेश किए गए हैं जारी, टूरिज्म सेक्टर की थी यह एक बड़ी मांग, जिसे पूरा किया गया है, इससे पर्यटन उद्योग से जुड़े प्रदेश के लाखों नागरिकों को होगा लाभ, पर्यटन को उद्योग का दर्जा देने की घोषणा 1989 से की गई कई दफा, लेकिन इसका ठीक तरीके से कभी नहीं हो सका क्रियान्वयन, हमारी सरकार ने ना सिर्फ इस संबंध में घोषणा की है अपितु पर्यटन को उद्योग के रूप में विकसित करने के लिए कृतसंकल्पित होकर कर रही है काम भी, हम सभी बजट घोषणाओं को समयबद्ध तरीके से करेंगे पूरा

img 20220325 150800
img 20220325 150800

Leave a Reply