सीएम गहलोत की सिख समाज को बड़ी सौगात, श्री गुरु नानकदेव सिख वेलफेयर बोर्ड बनाने का लिया फैसला

cm gehlot
cm gehlot

सीएम गहलोत का एक ओर बड़ा फैसला, सिख समाज को सीएम गहलोत ने दी आज बड़ी सौगात, आज सिख समाज के नववर्ष वैसाखी के दिन सीएम गहलोत ने सिख समाज के लिए श्री गुरु नानकदेव सिख वेलफेयर बोर्ड बनाने का लिया फैसला, बीते दिनों सीएम गहलोत के सामने सिख समाज के प्रतिनिधियों ने रखी थी समाज के लिए बोर्ड के गठन की मांग, समाज के लोगों को सीएम गहलोत ने दिया था बोर्ड बनाने का आश्वासन, सीएम गहलोत ने अपने आश्वाशन के बाद आज वैसाखी के पवन मौके पर दे दी सिख समाज को बोर्ड की सौगात, सीएम गहलोत के इस फैसले के बाद सिख समाज में खुशी की लहर, सिख समाज के प्रतिनिधियों ने जताया सीएम गहलोत का जताया आभार, बता दें बैसाखी के दिन ही सिखों के 10 वें गुरु गोविन्द सिंह जी ने 1699 को खालसा पंथ की स्थापना की थी, खालसा पंथ की स्थापना धर्म की रक्षा करना और समाज की भलाई के लिए की गई थी, सिख धर्म में आज का दिन नव वर्ष के रूप में मनाया जाता है

Google search engine