CM गहलोत कल लगवाएंगे कोरोना का टीका, जबकि 60 साल से कम होने के बावजूद केजरीवाल ने ली डोज: मुख्यमंत्री अशोक गहलोत कल लगवाएंगे कोरोना का टीका, शुक्रवार को लगभग 1 बजे मुख्यमंत्री आवास पर ही लेंगे कोरोना वैक्सीन की पहली डोज, सीएम गहलोत के बाद अन्य मंत्रियों व गहलोत समर्थक विधायकों में भी मच सकती डोज लेने की होड़, वहीं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज अपने माता-पिता के साथ जाकर ली कोरोना वैक्सीन की पहली डोज, 60 साल से कम उम्र होने के बावजूद अरविंद केजरीवाल ने लगवाया कोरोना का टीका, इसका कारण है कि केजरीवाल हैं डायबिटीज से पीड़ित, और डायबिटीज को उन गंभीर बीमारियों में शामिल किया गया है, जिनमें 45 साल से अधिक आयु के पीड़ित भी लगवा सकते हैं कोरोना वैक्सीन, इसी के चलते लोकनायक जयप्रकाश नारायण अस्पताल जाकर टीका लगवाया केजरीवाल ने

Img 20210304 151348
Img 20210304 151348
Google search engine

Leave a Reply