‘IT-ED-CBI को अपनी उँगलियों पर नचाती है केंद्र सरकार- राहुल गांधी’: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने मुहावरों के सहारे साधा केंद्र सरकार और मिडिया पर निशाना, IT डिपार्टमेंट ED CBI के इस्तेमाल को लेकर साधा निशाना, राहुल गांधी ने ट्वीट करते हुए कहा कि कुछ मुहावरे: उँगलियों पर नचाना- केंद्र सरकार IT Dept-ED-CBI के साथ ये करती है, भीगी बिल्ली बनना- केंद्र सरकार के सामने मित्र मीडिया, खिसियानी बिल्ली खंबा नोचे- जैसे केंद्र सरकार किसान-समर्थकों पर रेड कराती है