कोरोना वायरस के डेल्टा वैरिएंट के बढ़ते खतरे को लेकर सीएम गहलोत ने चेताया मोदी सरकार को: कोरोना वायरस के नए डेल्टा वैरिएंट का पूरी दुनिया मे बढ़ता खतरा, इसी बीच भारत सरकार ने विदेशों से आने-जाने वाली फ्लाइट्स की संख्या में किया इजाफा, ऐसे में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने चेताया मोदी सरकार को, सीएम गहलोत ने कहा- WHO के मुताबिक कोरोना वायरस का डेल्टा वैरिएंट फैल गया है 111 देशों में, ब्रिटेन में प्रतिदिन मामलों की संख्या हो गई है 50 हजार से अधिक, इसके अलावा अनेक देशों में भी तेजी से बढ़ रहे हैं ये मामले, ये देखकर लगता है कि दुनियाभर में हो चुकी है कोविड की तीसरी लहर की शुरुआत, लेकिन ऐसी जानकारी मिल रही है कि भारत सरकार बढ़ा रही है विदेशों से आने-जाने वाली फ्लाइट्स की संख्या, सभी जानते हैं कि भारत में कोरोना वायरस विदेशों से ही आया और इससे करोड़ों लोग हो गए संक्रमित, भारत सरकार को फीडबैक लेकर सोच समझ कर ही लेना चाहिए निर्णय, क्या ऐसे समय पर विदेशों के साथ आवागमन बढ़ाने पर पुन: संक्रमण फैलने का खतरा नहीं बढ़ जाएगा? ICMR भी पाबंदियों में अधिक ढील देने पर जल्दी तीसरी लहर आने की जता चुका है आशंका

ashok gehlot narendra modi 15510694064
ashok gehlot narendra modi 15510694064

Leave a Reply