राज्यसभा सांसद किरोड़ीलाल मीणा आज पहुँचे गंगापुर सिटी, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत आज थे गंगापुर के दौरे पर, इस दौरान विभिन्न मांगों को लेकर सांसद मीणा मिलना चाहते थे मुख्यमंत्री गहलोत से, व्यवस्था बिगड़ते देख पुलिस ने सांसद मीणा को लिया हिरासत में हालांकि कुछ ही देर बाद सांसद मीणा को पुलिस ने छोड़ दिया किसी दूर स्थान पर, इस पूरे घटनाक्रम को लेकर सांसद मीणा ने कहा- आज प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से गंगापुर सिटी दौरे के दौरान मैं विभिन्न मांगों को लेकर चाहता था मिलना, सांसद मीणा ने बताया मैं पूर्व में केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावात के साथ दौरे के दौरान किए गए अभद्र व्यवहार करने वाले एवं पुलिस प्रशासन द्वारा की गई लापरवाही करने वालों के खिलाफ कार्रवाई, प्रदेश के मुखिया गहलोत के दौरे से पहले भाजपा कार्यकर्ताओं को पुलिस प्रशासन द्वारा नज़रबंद व अभद्र व्यवहार क्यों किया गया, पांचना बांध का पानी किन कारणों से रोक रखा है उसे छोड़ा जाए, परिवर्तन संकल्प यात्रा के दौरान सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ताओं को प्रशासन द्वारा रोकने वालों के खिलाफ कार्रवाई के लिए मिलना चाहता था मुख्यमंत्री गहलोत से, लोकतंत्र की दुहाई देने वाले प्रदेश के मुखिया की तानाशाही का आलम ये है कि मुखिया की पुलिस ने मुझे एवं मेरे साथ आए सैकड़ों कार्यकर्ताओं को कर लिया गिरफ्तार, मुखिया आपकी इस तानाशाही का जवाब आने वाले समय में प्रदेश कि जनता अवश्य देगी और आपको एवं आपकी पार्टी को हमेशा के लिए सत्ता से करेगी बाहर