CM गहलोत ने रखी बेनीवाल की बात नागौर एसपी सहित 15 IPS अफसरों के तबादले, पंकज चौधरी को मिली पोस्टिंग: गहलोत सरकार ने देर रात किए 15 आईपीएस अधिकारियों के तबादले, इनमें राज्य के 6 जिलों के पुलिस अधीक्षकों को बदल दिया गया है, नागौर एसपी श्वेता धनखड़ को जयपुर कमिश्नरेट में ट्रैफिक के डिप्टी कमिश्नर के पद पर किया गया तैनात, नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने की थी मांग, डीजीपी लाठर से मुलाकात और सीएम गहलोत को पत्र लिखकर की थी मांग, आखिर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने रखी हनुमान बेनीवाल की बात, इसके साथ ही बहुप्रतीक्षित और हाल में एपीओ चल रहे पंकज कुमार चौधरी को भी दे दी गई है जिम्मेदारी, उन्हें स्टेट डिजास्टर रिस्पांस फोर्स में लगाया गया है कमांडेंट

ips 1623090668
ips 1623090668
Google search engine