सीएम गहलोत ने कहा रोजी-रोटी के लिए लॉकडाउन नहीं लगाएंगे लेकिन सख्ती तो करनी होगी: प्रदेश में अनियंत्रित होते कंट्रोल के बीच मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का बड़ा बयान, कहा- ‘रोजी-रोटी बचाने के लिए हम नहीं लगा रहे हैं लॉकडाउन ताकि चलती रहे आजीविका, लेकिन जीवन बचाना भी है जरूरी इसलिए हमें करनी होगी सख्ती, शादी समारोहों में आने वाले लोगों की संख्या को पहले से किया गया है कम, आगे हम और कम करेंगे,’ सीएम गहलोत ने कहा- पहले कोरोना का डर था,अब लोगों में भय खत्म हो गया, जनता समझ नहीं रही है और लोग हो गए हैं लापरवाह, हमने सख्ती की है नाइट कर्फ्यू लगाए हैं, रेस्टोरंट बंद किए हैं, शादी समाराहों में लोगों की संख्या और कम होगी, वहीं बहुत कम लोग मास्क लगा रहे हैं, हमारा मानना है कि मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग के पालन में पुलिस का सहयोग कम लेना चाहिए, ज्यादा लेंगे तो झगड़े होंगे और बदतमीजी होंगी, लेकिन लोग मानेंगे ही नहीं तो क्या करेंगे? मृत्यु दर डबल हो गई है, वैक्सीन के बाद भी लोग हो रहे हैं संक्रमित, कोरोना की स्पीड हो गई है डबल