राज्यसभा चुनाव के लिए पहला वोट डाला सीएम गहलोत ने, बसपा से कांग्रेसी बने विधायकों ने भी किया मतदान: राजस्थान की 4 सीटों पर राज्यसभा चुनाव के लिए शुरू हुआ मतदान, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने डाला पहला वोट, तो दूसरा वोट डाला मंत्री राजेंद्र गुढ़ा ने, इसके बाद बसपा से कांग्रेस में शामिल हुए सभी विधायकों ने किया मतदान, ऐसे में अब सुप्रीम कोर्ट की सुनवाई से पहले ही हो चुका है उन विधायकों का मतदान, बसपा से कांग्रेसी बने विधायकों को वोट डालने से रोकने के लिए आज होनी थी सुनवाई, 31 कांग्रेसी विधायकों को लेकर पहली बस होटल लीला से पहुंची थी विधानसभा

img 20220610 094226
img 20220610 094226

Leave a Reply