राजस्थान: महाराणा प्रताप की जीवनी से जुड़ा कोई गलत तथ्य पाठ्यक्रम में अब नहीं होगा प्रकाशित, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से मिले विभिन्न क्षत्रिय संगठनों के प्रतिनिधि, मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास के नेतृत्व में महाराणा प्रताप की जीवनी पाठ्यक्रम से हटाने को लेकर हुई चर्चा, सीएम गहलोत ने प्रतिनिधियों को आश्वस्त कर कहा- महाराणा प्रताप स्वाभिमान और शौर्य के है प्रतीक, उन्हें मानता है पूरा विश्व, महापुरुष नहीं होते किसी जाति या धर्म के, महापुरुष होते है सभी के, उनके इतिहास का सम्मान करना है हम सबकी जिम्मेदारी, किसी भी पुस्तक में कुछ भी गलत तथ्य किया गया है प्रस्तुत तो उसे नहीं किया जाएगा प्रकाशित

Img 20200708 Wa0103
Img 20200708 Wa0103
Google search engine