असम और मिजोरम तनाव मामले में सीएम गहलोत ने दी केंद्र को सलाह, अमित शाह के दौरे पर उठाए सवाल: राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जताई चिंता, असम और मिजोरम के बीच उपजे तनाव को लेकर जताई चिंता, केंद्र सरकार को दी सलाह और अमित शाह के दौरे पर उठाए सवाल, सीएम गहलोत ने कहा- असम और मिजोरम के बीच बना हुआ तनाव है गम्भीर चिंता का विषय, देश के इतिहास में पहली बार हुआ है, जब एक राज्य ने अपने निवासियों को दूसरे राज्य में ना जाने के लिए निकाली हो ट्रेवल एडवाइजरी, मिजोरम में असम के मुख्यमंत्री एवं वरिष्ठ अधिकारियों पर FIR दर्ज होना एवं दोनों राज्यों की सीमा पर सुरक्षाबलों की भारी तैनाती एवं झड़पें उठाती हैं कई गम्भीर सवाल, गृह मंत्री के दौरे के बाद अचानक क्यों बने ऐसे हालात, उस पर NDA सरकार को देशवासियों को भी लेना चाहिए विश्वास में, केन्द्रीय सरकार को सभी राजनैतिक दल, NGO इत्यादि का सहयोग लेकर शीघ्र ही हल निकालना होगा देश हित में

ashok gehlot narendra modi 15510694065
ashok gehlot narendra modi 15510694065
Google search engine